• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Digvijay Singh | Madhya Pradesh Ex Cm Digvijay Singh On RSS Sangh Chif Mohan Bhagwat Remarks

RSS चीफ को दिग्विजय की सलाह:बोले- बयान में ईमानदारी है तो निर्दोष मुसलमानों को प्रताड़ित करने वाले BJP नेताओं को पद से हटाएं, मोदी-शाह और योगी से करें शुरुआत

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि संघ प्रमुख भागवत ने ईमानदारी से बयान दिया है तो देश के निर्दोष मुसलमानों को प्रताड़ित करने वाले भाजपा नेताओं को पद से हटाएं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करें।

RSS प्रमुख भागवत ने कहा है कि यदि कोई कहता है कि मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए तो वह हिन्दू नहीं है। हम एक लोकतंत्र में हैं। यहां हिंदुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता। यहां केवल भारतीयों का वर्चस्व हो सकता है। उन्होंने कहा कि संघ न तो राजनीति में है और न ही यह कोई छवि बनाए रखने की चिंता करता है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ राष्ट्र को सशक्त बनाने और समाज में सभी लोगों के कल्याण के लिए अपना कार्य जारी रखता है।

भागवत के इस बयान पर दिग्विजय सिंह सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें लिखा- मोहन भागवतजी यह विचार क्या आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को भी देंगे। क्या यह शिक्षा आप मोदी-शाह और BJP के मुख्यमंत्रियों को भी देंगे? मुझे मालूम है, आप नहीं करेंगे क्योंकि आपके कथनी और करनी में अंतर है। आपने सही कहा है। हम पहले भारतीय हैं, लेकिन हुजूर, अपने शिष्यों को तो पहले समझाएं। वे मुझे कई बार पाकिस्तान जाने की सलाह दे चुके हैं।

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा यदि यह विचार मोहन भागवतजी आप अपने शिष्यों को पालन करने के लिए बाध्य कर देंगे तो मैं आपका प्रशंसक हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है। आप लोगों ने हिंदू-मुसलमान के बीच इतनी नफरत भर दी है कि उसे दूर करना आसान नहीं है। सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर संघ की तरफ से बौद्धिक प्रशिक्षणों में मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत का बीज बोया गया है वह निकालना आसान नहीं है।

MP के गृह मंत्री बोले- तुष्टीकरण के महानायक हैं दिग्विजय
दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह तुष्टीकरण के महानायक हैं। उन्हें यह पीड़ा होना स्वभाविक है। क्योंकि मुसलमानों में भय का वातावरण पैदा कर और अलगाव की बात करके ही वे वोट की राजनीति करते हैं। यदि मुसलमानों के विकास के लिए कुछ किया है तो बताएं? भागवतजी के बयान से समाज समरसता की ओर जाएगा।

खबरें और भी हैं...