पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल और इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना एक बार फिर फैलने लगा है। प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। एक तरफ तो मुख्यमंत्री मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं लेकिन उन्हीं के मंत्री इससे मानने को तैयार नहीं है। विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को कई विधायक और मंत्री बिना मास्क लगाए पहुंच गए।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं। जब उन्हें टोका गया तो बोलीं- 'मैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं। काढ़ा पीती हूं। गोबर के कंडे पर हवन करती हूं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह मेरा कोरोना से बचाव है। गमछा गले में रखती हूं, अगर कोई पास आए तो मुंह पर रख लेती हूं।' उन्होंने यह भी कहा- वेदों को 10 हजार साल पूरे हो रहे हैं। दुनिया में जिसे श्रेष्ठतम तरीके से जीना है, वह वैदिक जीवन पद्धति अपनाए। उसे कोई तकलीफ छू भी नहीं पाएगी।
बसपा विधायक रामबाई भी बगैर मास्क के दिखाई दीं। उन्होंने कहा- 'जिसके पास हिम्मत होती है, वही कुछ कर सकता है। मास्क नहीं लगाने पर जो जुर्माना लगेगा, वह मैं दे दूंगी। मास्क लगाने से मुझे घबराहट होती है।'
मंत्री बोलीं- इंदौर में चाट-पकौड़ी खाने से बढ़े केस
इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री ठाकुर ने कहा कि लोग सड़कों पर चाट पकौड़ी खाने आ रहे हैं। बेवजह सड़कों पर आते-जाते हैं, तभी मामले बढ़े हैं। इंदौर में सोमवार को कोरोना के 102 नए केस सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 57 हजार पहुंच गई है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.