• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP Board MPBSE 10th Result 2020 Update Live | Check Madhya Pradesh Board Of Secondary Education (MPBSE) Today At Mpresults.nic.in; [MP Board Class 10th Toppers List 2020]

मप्र में 10वीं बोर्ड का नतीजा जारी:62.84% छात्र पास हुए; 15 स्टूडेंट्स ने पूरे 300 अंक हासिल किए, इनमें से गुना के 3

भोपाल3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
30 साल में पहली बार मंडल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अलग-अलग घोषित करने जा रहा। (प्रतीकात्मक) - Dainik Bhaskar
30 साल में पहली बार मंडल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अलग-अलग घोषित करने जा रहा। (प्रतीकात्मक)
  • बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए 4 वेबसाइट और दो मोबाइल ऐप पर अपलोड किया रिजल्ट
  • 10वीं के छात्रों के पहली, दूसरी और तीसरी भाषा के पेपर नहीं हो पाए, इसमें छात्रों को पास किया गया
  • जुलाई के तीसरे हफ्ते में आएगा 12वीं का रिजल्ट, स्थागित पेपरों की परीक्षाएं जून में ली जा चुकीं

एमपी बोर्ड का10वीं का नतीजा शनिवार को जारी हुआ। इसमें 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए। ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32% से करीब 1% ज्यादा है। इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। इनमें 65.97% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए। 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। इन सभी ने पूरे 300 अंक हासिल किए हैं। इसमें 3 छात्र गुना के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा भोपाल की है। 

बोर्ड ने 4 सरकारी वेबसाइट और मोबाइल फोन पर दो ऐप में यह रिजल्ट अपलोड किया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कोरोना की वजह से 10वीं का नतीजा पहले घोषित किया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड का रिजल्ट अलग-अलग जारी कर रहा है और कोई कार्यक्रम भी नहीं होगा। 

इन 15 छात्रों ने किया टॉप:

छात्र का नामस्कूलजगह
अभिनव शर्माटीडीएस अकादमीमेहगांव, भिंड
लक्ष्यदीप धाकड़मॉडर्न चिल्ड्रन उमाविगुना
प्रियंक रघुवंशीमॉडर्न चिल्ड्रन उमाविगुना
पवन भार्गवआरएन कॉन्वेंट हाईस्कूलगुना
चतुर कुमार त्रिपाठीशासकीय हाईस्कूलपन्ना
हरिओम पाटीदारस्मार्ट इंटरनेशनल उमाविमंदसौर
राजनंदिनी सक्सेनाद कैम्ब्रिज उमाविउज्जैन
सिद्धार्थ सिंह शेखावतआदित्य बिड़ला उमाविनागदा, उज्जैन
हर्ष प्रताप सिंहपब्लिक उमाविपीथमपुर
कविता लोधीशासकीय मॉडल उमाविमहू, इंदौर
मुस्कान मालवीयन्यू चिल्ड्रन हाईस्कूलविदिशा
देवांशी रघुवंशीडॉल्फिन द स्कूल ऑफ विजडम हाईस्कूलविदिशा
कर्णिका मिश्रारीमा विद्यामंदिर उमाविभोपाल
प्रशांत विश्वकर्माऑल सेंट चिल्ड्रन अकादमीदेहगांव रायसेन
वेदिका विश्वकर्मावात्सल्य कॉन्वेंट उमाविबरेली रायसेन

सीएम ने दी छात्रों को बधाई:

मुख्यमंत्री ने 10वीं के बचे पेपर रद्द कर दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई को कहा था कि दसवीं के बाकी बचे पेपर नहीं होंगे। हाईस्कूल के अब तक जितने भी पेपर हुए हैं, उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 10वीं के पहली, दूसरी और तीसरी भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे। 12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं।

30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग 

लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थी। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षा थीं। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। जुलाई के तीसरे हफ्ते में 12वीं का रिजल्ट आएगा।

सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इससे पहले मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 30 जून तक तक सरकारी और निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निणर्य लिया था। बाद में इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया। शासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।

यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं 

  • www.mpresults.nic.in 
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

मोबाइल फोन ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
  • Window App Store पर MP Mobile App पर 

यह करना होगा

  • अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें।
  • एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
  • नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।
  • यहां पर अपना रोल नंबर भरें।
  • दूसरे में एप्लीकेशन नंबर भरें।
  • सभी जानकारियों को जांचकर उसमें पूरी डिटेल भर दें।
  • ओके करते ही एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसकी पीडीएफ फाइल ले सकते हैं।