MP में आज कहां-क्या हुआ, 10 तस्वीरों में देखिए:कार शोरूम मैनेजर की हत्या कर लाश मुरैना में फेंकी; दमोह में पत्नी को गोली मारी

मध्य प्रदेश2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

1). मुरैना की अल्लाहबेली पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर के करीब शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान रंजीत खरे (आगरा, यूपी) के रूप में हुई है। रंजीत, टोयोटा कार कंपनी में मैनेजर थे। अमित खरे ने बताया कि सोमवार रात उनकी भाई से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि वे सिकंदरा, आगरा में हैं और थोड़ी देर में लौट रहे हैं। अमित ने आशंका जताई है कि भाई की हत्या के बाद उन्हें मुरैना लाकर फेंक गए। पूरी खबर पढ़ें

रंजीत, टोयोटा कार कंपनी में मैनेजर थे।
रंजीत, टोयोटा कार कंपनी में मैनेजर थे।

2). पटना-इंदौर एक्सप्रेस से 5 भैंसें कटीं
शाजापुर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से मंगलवार को 5 भैंसों की मौत हो गई। कालीसिंध रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे ट्रैक पर पांच भैंसें ट्रेन से टकराईं थी। टक्कर की वजह से ट्रेन के एक कोच का बेल्ट जाम हो गया था। पायलेट धीरे-धीरे ट्रेन को बेरछा रेलवे स्टेशन तक लाए, जहां दूसरा बेल्ट लगाकर आगे रवाना किया। पूरी खबर पढ़ें

ट्रेन करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही।
ट्रेन करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही।

3). दमोह में पत्नी की गोली मारकर हत्या
दमोह में पति ने पहले पत्नी को चाकू से गोदा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। पति की प्रताड़ना से तंग होकर महिला दो बच्चों के साथ अपने पिता के घर आ गई थी। 2 महीने से वह मायके में ही रह रही थी। इसी बात से गुस्साए पति ने मंगलवार दोपहर ससुराल पहुंचकर उसकी हत्या कर दी। उसने सास पर भी चाकू से हमला किया। पूरी खबर पढ़ें

आरोपी की बेटी ने पुलिस को उसकी करतूत बताई।
आरोपी की बेटी ने पुलिस को उसकी करतूत बताई।

4). रीवा में पटवारी ने जान दी, चक्काजाम
रीवा जिले में पटवारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस गांव पहुंची तो परिजन भड़क गए। उन्होंने पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए चक्काजाम कर दिया। 6 से ज्यादा थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। पटवारी ने सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने वेतन नहीं मिलने और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का जिक्र किया है। पूरी खबर पढ़ें

घटना जवा थाना अंतर्गत इटौरी गांव की है।
घटना जवा थाना अंतर्गत इटौरी गांव की है।

5). सागर में नवजात की मौत पर हंगामा
सागर जिले के मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत हो गई। परिजन ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिवार ने आरोप लगाया है कि नर्स और डॉक्टर की लापरवाही से बेटी की मौत हुई है। नर्स ने 1100 रुपए मांगे थे तो उसे 1000 रुपए दिए थे। इसके बाद भी सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। पूरी खबर पढ़ें

मामला मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
मामला मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

6). धार में ईद के जुलूस में बवाल
धार में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बवाल हो गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस निकाल रहे लोगों ने पुलिस की ओर से पहले से लगाए गए बैरिकेड्स गिरा दिए। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो जुलूस में शामिल लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। उपद्रव बढ़ा तो पुलिस ने भीड़ को लाठियों से खदेड़ा। पूरी खबर पढ़ें

7). जबलपुर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाल रही भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर जलते पटाखे फेंके। समझाने पर पथराव कर दिया। पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। लोग तय रूट से दूसरी जगह जाने की कोशिश में थे। पूरी खबर पढ़ें

8). इंदौर के नकली पुलिस केस में तंत्र-मंत्र की एंट्री
इंदौर में नकली पुलिस अफसर केस में पुलिस ने महिला तांत्रिक छोटू महाराज की गिरफ्तारी की है। नकली पुलिसवाला रवि सोलंकी उर्फ राजवीर ठगी गई रकम तांत्रिक को लाकर देता था। तांत्रिक ने उसे तंत्र-मंत्र से नोटों की बारिश का कराने का लालच दे रखा था। उसे अपने पास तंत्र-मंत्र कराने आने वाली ऊंचे घरों की महिलाओं से भी मिलवाती थी, इसके बाद ही उन्हें ठगने की पूरी प्लानिंग रची जाती थी। पूरी खबर पढ़ें

केस में छोटू महाराज की गिरफ्तारी हुई है।
केस में छोटू महाराज की गिरफ्तारी हुई है।

9). भोपाल का BJP नेता निकला पत्नी का कातिल
​​​​​​​
भोपाल के कोलार इलाके से 15 अक्टूबर को लापता हुई ब्यूटीशियन नैना उर्फ शिखा (24) की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा नेता ने एक साल पहले उससे शादी की थी और उसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। नैना के पिता शारदा पासवान का आरोप है कि भाजपा नेता रजत कैथवास ने बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया था। शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। पूरी खबर पढ़ें

​​​​​​​

10). ग्वालियर में डेंगू का विस्फोट​​​​​​​​​​​​​​
​​​​​​​
ग्वालियर में 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 100 नए डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इनमें ग्वालियर से ही 69 मरीज हैं, बाकी के 31 मरीज दूसरे जिलों से हैं, जिनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। 38 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुल 214 सैंपल की जांच में 100 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूरी खबर पढ़ें

​​​​​​​

ग्वालियर में डेंगू केस लगातार बढ़ रहे हैं।
ग्वालियर में डेंगू केस लगातार बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें/VIDEO भी देखें:-

चेहरा दिखाने की होड़ में गिरे नेताजी

पेंच में बाघिन के साथ सैर पर निकले 5 शावक

डांस कर रहे भोपाल के डॉक्टर का हार्ट अटैक से निधन