- Hindi News
- Local
- Mp
- MP Police Constable Exam Today; Total 12 Lakh Studant Appeared In MP PEB
MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम:शनिवार से पेपर दो पालियों में सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से; समय से 2 घंटे पहले पहुंचना जरूरी
मध्यप्रदेश में करीब तीन साल बाद शनिवार से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम होने जा रहा है। यह एग्जाम प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) करा रहा है। एग्जाम दो पालियों में सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से होगा। सुबह 10 बजे की पाली वाले अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले यानी सुबह 8 बजे और दोपहर 3 बजे की पाली वालों को दोपहर 1 बजे सेंटर पर पहुंचना जरूरी है।
भोपाल में पहले दिन 16 सेंटर पर करीब 6 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 17 फरवरी तक होगी। कोरोना गाइड लाइन के पालन कराते हुए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 13 शहरों में 74 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें कुल 12 लाख 72 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
भोपाल में 16 केंद्रों पर कुल 2.45 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पेपर के लिए परीक्षार्थी सिर्फ आर-पार दिखने वाला पेन और पानी की बोतल साथ ले जा सकेंगे। केंद्र में हैंड सैनिटाइज करने के बाद परीक्षार्थी को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा पूरी होने के बाद ही एक साथ बाहर निकाला जाएगा।
इसका पालन करें
- केंद्र में प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ धोना और हैंड सैनिटाइजर करना जरूरी।
- प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर के तापमान (थर्मो गन्स) की जांच की जाएगी।
- उम्मीदवारों को केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।
- केंद्र के बाहर लैब नंबर की जानकारी नहीं होगी। उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत (डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।
- उम्मीदवारों को हर समय एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। किसी भी स्थिति में किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं लगाई जा सकती है।
- परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र में उल्लेखित सरकार (केंद्रीय/राज्य) के covid-19 निर्देशों/सलाह का पालन अनिवार्य होगा।
- रफ कार्य के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के डेस्क पर A-4 साइज के 5 पेपर/शीट रखी जाएंगी।
- उम्मीदवार शीट की जरूर होने पर अलग से ले सकता है।
- परीक्षा के दौरान पेन, पेंसिल और रबर के साथ मास्क लाना होगा। इसके साथ परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
- एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, अलग से फोटो, खुद की हैंड सैनिटाइजर (50 ml) और पारदर्शी पानी की बोतल रख सकते हैं।
- परीक्षा दो पालियों में होगी। एक पारी के पूरा होने पर, उम्मीदवारों को एक समय में एक कतार में बाहर जाने की अनुमति होगी। केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही सीट से उठ सकते हैं।
- अभ्यर्थी को ड्रॉप बॉक्स के पास उपलब्ध कर्मचारियों को प्रदर्शित करने के बाद एडमिट कार्ड और रफ शीट्स को सजेशन बॉक्स में छोड़ना होगा।
- अगर कोई भी अभ्यर्थी बॉक्स में एडमिट कार्ड या रफ शीट्स छोड़ने से चूक जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। वह परीक्षा से अयोग्य भी हो सकता है।