पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए ना तो ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और ना ही कस्टमर केयर के ज्यादा सवालों के जवाब देना होगा। समस्या होने पर कॉल सेंटर के 1912 पर कॉल करते ही सिर्फ उपभोक्ता नंबर बताने से शिकायत दर्ज हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने एक समय में कॉल अटेंड करने की क्षमता भी दोगुनी कर ली है। वॉइस बोट (Voice Bot) की सुविधा के माध्यम से शिकायत सुनने का मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने बताया कि शनिवार से वॉइस बोट (Voice Bot) की सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को शुरू कर दी है। इसमें एक अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। कंपनी द्वारा इस अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर को ‘निष्ठा‘ नाम दिया गया है।
निष्ठा टेलीकॉलर शिकायतकर्ता के सवाल को प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण तकनीक के माध्यम से समझता है। उपभोक्ता द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। इसमें उपभोक्ता को ज्यादा सवालों के जवाब नहीं देने होते। इससे दोनों के समय की बचत होने से एक बार में अधिक से अधिक कॉल रिसीव करने की क्षमता बढ़ जाएगी।
16 जिलों में लागू किया
महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) अभिषेक मार्तण्ड ने बताया कि यह व्यवस्था कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू कर दी गई है। कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत-संकल्पित है एवं कंपनी द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर उपभोक्ता सुविधाओं के विस्तार एवं सुधार हेतु प्रयास जारी रहेंगे।
देश की पहली कंपनी बनी
महाप्रबंधक मार्तण्ड ने बताया कि देश की सभी शासकीय, निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने कंपनी कार्यक्षेत्र के उपभोक्ताओं को शिकायतें दर्ज कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वाइस बोट की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कंपनी कार्यक्षेत्र के उपभोक्ता अपनी बिजली आपूर्ति से संबंधित, वितरण ट्रांसफाॅर्मर से संबंधित तथा बिजली बिल से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतें काल सेंटर नंबर 1912 पर अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर (वॉइस बोट सुविधा) के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
दोगुना हुई क्षमता
काल सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। वर्तमान में कॉल सेंटर की क्षमता एक बार में 150 कॉल सुनने की है, लेकिन एक बार में 120 कॉल ही अटेंड किए जा सकते थे। 121 से 150 तक कॉल आने पर कॉल प्रतीक्षा में चले जाते थे। अब वाइस बोट से इसकी क्षमता एक बार में 300 कॉल रिसीव करने की हो जाएगी।
यह होंगे फायदे
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.