कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन भी बढ़ाया जा रहा है। वैक्सीनेशन में भोपाल-इंदौर के बाद जबलपुर-ग्वालियर-नीमच शहर सबसे आगे हैं। मंगलवार को इंदौर में कम्पलीट वैक्सीनेशन 58,536 लोगों का हो गया। भोपाल में 50,235 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है। छोटे जिलों में नीमच में भी 11,948 लोगों का कम्पलीट वैक्सीनेशन हो गया है। नीमच से पहले एक प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन में केवल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के नाम हैं। प्रदेश में 13 अप्रैल तक की स्थिति में आबादी का कुल 0.77 प्रतिशत कम्पलीट वैक्सीनेशन हुआ है। पहला डोज 58,69,689 और दूसरा डोज 6,57,823 लोगों को लग चुका है। सबसे कम टीकमगढ़ में 0.42 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। इसी तरह वैक्सीनेशन में उमरिया 0.53, हरदा 0.56, अनूपपुर 0.50, पन्ना 0.56, सीधी 0.58 और सिंगरौली 0.53 प्रतिशत पर सबसे पीछे है।
13 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश में वैक्सीनेशन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.