ग्वालियर में दोस्ती, फिर रेप:दो साल बाद रेप किया, शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो शादी का वादा किया अब इनकार; FIR दर्ज

ग्वालियरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में 21 वर्षीय युवती से एक युवक ने दोस्ती की और फिर प्यार का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के जिन्नातो की मस्जिद के पास की है। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और दो साल शोषण के बाद अब शादी से इनकार कर दिया। धोखे की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र जिन्नातो की मस्जिद निवासी 21 वर्षीय युवती थाने पहुंची। उसने शिकायत की दो साल पहले उसकी दोस्ती असरफ खान पुत्र कल्लन खान से हुई। दोस्ती के बाद असरफ ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा किया। इसके बाद वह मिलने जुलने लगे और एक दिन जब वह अपने घर पर अकेली थी तो असरफ उससे मिलने आया और अकेला देखकर उसके साथ गलत काम किया। जब उसने विरोध किया तो शादी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी वह शादी करने के नाम पर शोषण करता रहा।

शादी से इनकार, दी धमकी

कुछ दिन पहले असरफ रायपुर चला गया और जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिजनों को जान से मार देगा।

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...