• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Recruitment In Bank Of India, National Investigation Agency And Central Ground Water Board, How To Apply

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका:बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के 25 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

वेतन: 48,170-69,810 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 850 रुपए देना होगा।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://bankofindia.co.in/Career के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कांस्टेबल के 28 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nia.gov.in/recruitment-notice.htm पर उपलब्ध है।

वेतन:चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

कैसे करें आवेदन: इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दें- एसपी (व्यवस्थापक), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड में 24 स्टाफ कार ड्राइवर्स की भर्ती

सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड ने स्टाफ कार ड्राइवर के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता:उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक किया हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट http://cgwb.gov.in/index.html पर उपलब्ध है।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन: इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-2 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।