कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों काफी चर्चा में है। कई नेताओं के बयानों के बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी इस फिल्म को लेकर बयान आया है। उनका कहना है कि 'मुझे कश्मीर का जिम्मा 1989 में दिया गया था। मैं उस समय वहां जाती थीं। मैं कश्मीर की सारी हकीकत जानती हूं। मैंने कश्मीर की पीड़ा अपनी आंखों से देखी है। मुझे इस फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है।'
रविवार को उमा भारती रावतपुरा सरकार पहुंची थीं। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि प्रदेश में अगले 10 से 15 साल और भाजपा की सरकार बनेगी। हालांकि प्रदेश में नेतृत्व बदलने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उमा ने कहा कि इन सवालों के जवाब मैं कभी नहीं देती।
शिवराज सरकार की तारीफ की
उमा ने कहा कि मैं सरकार से खुश हूं। शिवराज जी अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि आजादी के बाद 1952 में पहला चुनाव हुआ था। 1977 तक लगभग उन्ही (कांग्रेस) की सरकारें रहीं। अब यह नई आजादी है। 25-30 साल तक तो यही रिपीट होती रहेगी।
शराबबंदी को लेकर सरकार जवाब दे
शराबबंदी पर उमा ने कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना होगा। मैंने तय किया है कि कुछ बातों के जवाब मैं नहीं दूंगी। मैं जिस सभा में जाऊंगी, तो लोगों से कहूंगी आप शराब नहीं पीएंगे।
यह भी पढ़िए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.