• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Said I Was In Charge There In 1989; I Have Seen The Suffering Of Kashmiris With My Own Eyes, No Need To Watch The Film

'द कश्मीर फाइल्स' पर उमा भारती की एंट्री:बोलीं- फिल्म देखने की जरूरत नहीं, मैंने अपनी आंखों से देखी है कश्मीरियों की पीड़ा

मध्यप्रदेशएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों काफी चर्चा में है। कई नेताओं के बयानों के बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी इस फिल्म को लेकर बयान आया है। उनका कहना है कि 'मुझे कश्मीर का जिम्मा 1989 में दिया गया था। मैं उस समय वहां जाती थीं। मैं कश्मीर की सारी हकीकत जानती हूं। मैंने कश्मीर की पीड़ा अपनी आंखों से देखी है। मुझे इस फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है।'

रविवार को उमा भारती रावतपुरा सरकार पहुंची थीं। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि प्रदेश में अगले 10 से 15 साल और भाजपा की सरकार बनेगी। हालांकि प्रदेश में नेतृत्व बदलने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उमा ने कहा कि इन सवालों के जवाब मैं कभी नहीं देती।

शिवराज सरकार की तारीफ की

उमा ने कहा कि मैं सरकार से खुश हूं। शिवराज जी अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि आजादी के बाद 1952 में पहला चुनाव हुआ था। 1977 तक लगभग उन्ही (कांग्रेस) की सरकारें रहीं। अब यह नई आजादी है। 25-30 साल तक तो यही रिपीट होती रहेगी।

शराबबंदी को लेकर सरकार जवाब दे
शराबबंदी पर उमा ने कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना होगा। मैंने तय किया है कि कुछ बातों के जवाब मैं नहीं दूंगी। मैं जिस सभा में जाऊंगी, तो लोगों से कहूंगी आप शराब नहीं पीएंगे।

यह भी पढ़िए

इंदौर में किन्नर इन टॉकिज:भाजपा महासचिव ने किन्नरों को दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स', वीडियो कॉल पर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री से की बात

'द कश्मीर फाइल्स' में IAS की एंट्री:नियाज खान ने कहा- मुसलमानों की हत्याएं दिखाने के लिए भी बने फिल्म, वो कीड़े नहीं

MP में जन्मे हैं 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर:ग्वालियर में पले-बढ़े, भोपाल में फैमिली; दोस्त बोले- बचपन में हम साथ सितौलिया और छुपाछिपी खेलते थे

खबरें और भी हैं...