राज्य सरकार द्वारा आयोजित UPSC(संघ लोक सेवा आयोग) में सिलेक्टेड कैंडिडेट के सम्मान समारोह में UPSC-2020 में ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल जागृति अवस्थी समेत अन्य युवाओं ने सफलता हासिल करने के मंत्र दिए। जागृति समेत राधिका गुप्ता, ऋषभ रूणवाल, निमीषी त्रिपाठी और विनीत बंसोड़ ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा को क्लियर करने के लिए सेल्फ मोटिवेशन, टाइमिंग और कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी बताया। उन्होंने पॉजिटिव लोगों से घिरे रहने और हार्ड-स्मार्ट वर्क करने के लिए प्रेरित किया। चयनित उम्मीदवारों ने कहा कि एक ही लाइफ है। जितना बेहतर हो सके, उतना कर गुजरिए।
CM शिवराज सिंह चौहान ने भी सिविल सविर्सेस के लिए चुने गए युवाओं के बीच सोहनलाल द्विवेदी की कविता 'लहरों से डरकर नैया पार नहीं होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती'... सुनाई। हालांकि, CM इस कविता को पूर्व PM अटल जी की कविता बता गए। UPSC क्लियर करने वाले युवाओं का CM शिवराज सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मान किया।
असफलता से भी सीखें
CM ने अफसरों की परिभाषा बताई, बोले- जनता की बेहतरी के लिए काम करें
CM चौहान ने सभी को नसीहत दी कि जनता की बेहतरी के लिए काम करें। मैं अफसरों को जानता हूं कि कौन कैसा है। अफसर 3 तरह के होते हैं। एक रूटिन के काम ही करते हैं। दूसरे वो होते हैं जिन्हें काम रोकने में मजा आता है। नियम-कानून का हवाला देकर अटकाते हैं और होने नहीं देते हैं। तीसरे ऐसे होते हैं, जो नियम-प्रक्रियाओं के बावजूद सही काम को कर देते हैं और जरूरतमंद की मदद करते हैं।
शिवराज ने कहा कि एक कलेक्टर यदि चाहे तो पूरे जिले को बदल सकता है। बुच साहब का नाम कोई भूल सकता है क्या? आज भी बैतूल में चर्चे होते हैं। मैं एक अफसर की बात नहीं कर रहा है। अनेक ऐसे हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया। प्रदेश का विकास तो किया ही, लोगों का भला भी किया है। लोग उन्हें देवता की तरह पूजते हैं। सिविल सविर्सेस में चयनित बेटा-बेटी ऐसा ही करें। अभाव में जीने वालों की जिदंगी में उजियारा लाएं। जनता के प्रति स्नेह का भाव रहे।
इनका किया सम्मान
CM ने सबसे पहले ओवरऑल सेकेंड एवं महिला कैटेगिरी में फर्स्ट आई भोपाल की जागृति अवस्थी का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। निमीषी त्रिपाठी खरगोन, उर्वशी सेंगर ग्वालियर, पल्लवी वर्मा इंदौर, ऋषभ रूणवाल महिदपुर उज्जैन, अर्थ जैन जबलपुर, आयुष गुप्ता देवास, कार्तिक श्रोत्रिय भोपाल, नरेंद्र रावत शिवपुरी, ऋषभ लालचंदानी भोपाल, सुमित कुमार सिंह इंदौर, श्रेयांस सुराणा बैतूल, रोहित नेमा जबलपुर, रोहित कुमार शाह सिंगरौली, दीपांशु भोपाल, अर्जित महाजन इंदौर, विशाल धाकड़ गुना, श्लोक वायकर इंदौर, राधिका गुप्ता अलीराजपुर, अहिंसा जैन, दामिनी सागर, जेबा खान गुना, विनायक सतना, शुभम अग्रवाल भोपाल, शुभम बजाज विदिशा, संदीप राजौरिया मुरैना, टी. प्रतीक राव भोपाल, प्रखर पांडे जबलपुर, चंद्रशेखर भेराजी नरसिंहपुर, विकास सेठिया भिंड और अभिषेक खंडेलवाल होशंगाबाद का सम्मान किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.