निकाय चुनाव के दोनों चरणों के रिजल्ट आ चुके हैं। रिजल्ट को लेकर दोनों प्रमुख दलों बीजेपी-कांग्रेस में जश्न का माहौल है। रिजल्ट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। ऐसा ही माहौल कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिला। पूर्व सीएम कमलनाथ पीसीसी पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, दोनों दलों ने जश्न मनाने पर एक-दूसरे तंज सके।
सीएम शिवराज ने निकाय चुनाव के आंकड़े बताए। कहा कि इसके बाद भी कांग्रेस जश्न मनाए, तो आपत्ति नहीं है। शिवराज ने कहा कि 16 नगर निगमों में से 9 में हम जीते। कटनी में जिले की मंत्री प्रीति सूरी जीतीं। कांग्रेस 5 में जीती, लेकिन अधूरी। मेयर उनका है, तो पार्षदों का बहुमत हमारा है।
कमलनाथ का तंज- बच्चा कहीं और होता है, मिठाइयां ये बांटते हैं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम सिफर पर थे। हम पांच नगर निगम में जीते। साथ ही, बीजेपी के जश्न पर तंज कसते हुए कि ये आंकड़े सबके सामने हैं। अगर बीजेपी इस पर जश्न मनाना चाहती है तो कोई चिंता नहीं। बच्चा कहीं और होता है, मिठाइयां ये बांटते हैं। हमेशा इनकी ये परंपरा रही है। कमलनाथ ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया।
ग्वालियर-चंबल में बीजेपी के सबसे नेता, सबसे बड़ी हार भी यहीं हुई
कमलनाथ ने कहा कि हमारी राजनीति किसी को सड़क पर लाने की नहीं है। एक बात जरूर है कि ग्वालियर चंबल में सबसे बड़े नेता बीजेपी के हैं। उनके सबसे नेता ग्वालियर चंबल में हैं। सबसे बड़ी हार भी ग्वालियर-चंबल में रही है।
वीडी शर्मा बोले- कटनी में महापौर के दोनों प्रत्याशी BJP के कार्यकर्ता थे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी नगर निगम महापौर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करने के संकेत दिए हैं। शर्मा ने कहा कि आज नगर निगम में 5 में से 2 बीजेपी ने इतिहास बनाया है। तीसरा जो नगर निगम मेरे संसदीय क्षेत्र का है (कटनी), वहां पर दोनों ही कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के थे। मैदान में उतर गए। आपस में ही लड़ लिए।
सीएम शिवराज ने बताए ये आंकड़े
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.