• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan Government Hiding Covid 19 Death Numbers: Kamal Nath

कांग्रेस के आरोप से तिलमिलाई सरकार:कमलनाथ ने कहा- MP में मार्च-अप्रैल में 1 लाख से ज्यादा मौतें; गृहमंत्री मिश्रा बोले- आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा, कांग्रेस नेता का बयान राष्ट्रदोह है

मध्यप्रदेश2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े शिवराज सरकार छिपा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल में श्मशान और कब्रिस्तानों में 1 लाख 27 हजार 530 शवों में से 1 लाख 2 हजार 2 शवों का काेविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कोविड से प्रदेश में कितनी मौतें हुई हैं।

इधर, जवाब देने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सामने आए। उन्होंने कहा कि कमलनाथजी को लाशें गिनने की आदत है। 1984 के दंगे सबको पता है। यदि कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौत के प्रमाण हैं तो सौपें। अन्यथा इस्तीफा दें। यदि वे प्रमाण देंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। राज्यपालजी से आग्रह है कि भय और भ्रम फैलाकर प्रदेश की छवि बिगाड़ रहे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर राष्ट्रदोह का केस दर्ज करवाएं।

प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में काेरोना से 30 मार्च से 20 मई तक 1,676 मौतें हुई हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार 1 लाख रुपए मुआवजा देगी। इसके बाद कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपा कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।

उन्होंने बताया कि मौतों के सही आंकड़े उन्होंने खुद अपने सोर्सों से जुटाए हैं। गुरुवार को कांग्रेस विधायकों की वर्चुअल बैठक में कमलनाथ ने इसे लेकर जानकारी ली थी। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताए कि कोरोना से ग्रामीण इलाकों में कितनी मौतें हुई हैं? इसे सार्वजनिक करे।

कमलनाथ ने बताया कि छिंदवाड़ा के एक गांव नूरा का उन्होंने दौरा किया था, जहां 10 दिन में 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई। इसके बाद जब कलेक्ट्रेट में बैठक में इसकी जानकारी ली तो बताया गया कि नूरा गांव में सिर्फ 2 मौतें हुई हैं।

ब्लैक फंगस को महामारी क्यों घोषित नहीं किया?
कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार 3 दिन पहले राज्य सरकारों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के निर्देश दे चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने 600 से ज्यादा केस मिलने के बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया, जबकि तमिलनाडु सहित 5 राज्य इस बीमारी को महामारी घोषित कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लैक फंगस को आयुष्मान भारत योजना में भी शामिल नहीं किया गया।

MP में कोरोना से मौत पर मुआवजा:मृतक के परिवार को 1 लाख रु. की सहायता; सरकारी कर्मचारी के परिजनों को 5 लाख और एक सदस्य को अनुकंपा नौकरी भी

सैंपल टेस्टिंग का टारगेट रखना अनुचित
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के सैंपल टेस्टिंग का टारगेट रखना अनुचित है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की थी, उन्हें सलाह दी थी कि टेस्टिंग का टारगेट मत रखिए। जितने लोगों में लक्षण हैं, सबका टेस्ट कराएं। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

CM के सामने इंदौर में मौतों की फाइल!:पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, मौतों के आंकड़े छुपा रही सरकार; एक ही मुक्तिधाम में 1500 शव जलाने के भास्कर की खबर पर लगी मोहर

महंगाई दर साढ़े 10% से ज्यादा
कमलनाथ ने कहा कि देश में महंगाई दर साढ़े 10% हो गई है। इसमें डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के कारण 33% की वृद्धि शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिडिल क्लास को गरीब और गरीब को भिखारी बना दिया गया है।

गृह मंत्री ने कहा- बौखला गई है कांग्रेस

जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार ने अनुग्रह राशि के लिए एक लाख रुपए सहायता की मंजूरी दी। कांग्रेस की सरकारें ऐसा नहीं कर पाईं तो वे बेवजह आरोप लगा रहे हैं। यदि उनके पास प्रमाण है, तो सामने रखें एक लाख मौतों का। भय और भ्रम न फैलाएं। राज्यपाल उनके खिलाफ राष्ट्रदोह या जो मुकदमा हो सकता है करवाएं। संवैधानिक पद पर बैठे कमलनाथजी गलत कर रहे हैं।

इंदौर से विधायक ने कहा- गद्दार हैं कमलनाथ

इंदौर से विधायक रमेंश मेंदोला ने भी कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोरोना वायरस को फैलाने का गुनहगार चीन है। कांग्रेस और कमलनाथ अपने देश के साथ गद्दारी कर चीन के इशारे पर इसे भारतीय वायरस बताने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। कमलनाथ जी आखिर चीन से इतना मीठा क्या है? आपको और आपकी पार्टी को चीन से क्या लालच है?

खबरें और भी हैं...