पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से संत्रागाछी और पुणे के लिए सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रही है। हबीबगंज से संत्रागाछी के लिए 3 फरवरी और पुणे के लिए 6 फरवरी से रवाना होगी, जबकि संत्रागाछी से हबीबगंज के लिए 4 फरवरी और पुणे से हबीबगंज के लिए 7 फरवरी को रवाना होगी। यह दोनों ट्रेन अगले आदेश तक जारी रहेंगी।
1.
ट्रेन नंबर : 02157
ट्रेन का नाम : हबीबगंज-संत्रागाछी सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन : 3 फरवरी से प्रति बुधवार
प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे से
2.
गाड़ी नंबर : 02158
ट्रेन का नाम : संत्रागाछी-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन : 4 फरवरी से प्रति गुरुवार
प्रारंभिक स्टेशन : संत्रागाछी स्टेशन से रात 8.30 बजे
स्टाप : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी-मुड़वारा, शहडोल, बिलासपुर, रायगढ़, झरसूगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जंक्शन एवं खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें 14 थर्ड एसी, 4 स्लीपर क्लास एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
3.
गाड़ी नंबर : 02152
ट्रेन का नाम : हबीबगंज-पुणे सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन : 6 फरवरी से प्रति शनिवार
प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे से
4.
गाड़ी नंबर : 02151
ट्रेन का नाम : पुणे-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन : 7 फरवरी से प्रति रविवार
प्रारंभिक स्टेशन : पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे
स्टाप : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें 14 थर्ड एसी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.