• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh UG PG CLC 4th Stage; Now From November 25 To November 29 There Will Be Admission Again

MP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका:यूजी-पीजी सीएलसी चौथा चरण; अब 24 नवंबर से 29 नवंबर तक फिर एडमिशन होंगे

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के 1 हजार 301 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन दिए जाने का एक और मौका देने का निर्णय शासन ने लिया है। एडमिशन लेने से चूके छात्र अब 24 नवंबर से एडमिशन ले सकते हैं। इस साल साढ़े 10 लाख सीटें हैं। छात्र इसके लिए 29 नवंबर तक प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निर्देश पर भी अक्टूबर में छात्रों को एडमिशन फार्म भरने का मौका दिया गया था।

इस शिक्षण सत्र में अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। इसमें 75% एडमिशन सरकारी कॉलेजों में हुए हैं। पिछले शैक्षणिक सत्र में 5.64 लाख छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया था। इस वर्ष यूजी एवं पीजी में 7.78 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।

इस तरह भर सकते हैं फॉर्म

  • नए छात्रों को 24 नवंबर से 27 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म और सत्यापन की सुविधा रहेगी।
  • पहले से पंजीकृत छात्र खाली सीटों के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित आवेदन जाम करेंगे। किसी भी तरह का दस्तावेज लगाने की जरूरत नहीं है।
  • फार्म और नियम एमपी ऑनलाइन के पोर्टल epravesh.mponline.gov.in पर हैं।
  • कॉलेज दोपहर 1 बजे मेरिट लिस्ट जारी करेंगे।
  • आवेदक दोपहर 1 बजे से दूसरे दिन दोपहर 11 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं।
खबरें और भी हैं...