मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जिला अदालतों में ग्रेड-2, ग्रेड-3, कोर्ट मैनेजर सहित अन्य 1255 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। सभी पदों के लिए शार्ट हैंड और कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है।
योग्यता: ग्रेजुएट, हिन्दी शार्ट हैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट और 1 साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा।
आयु सीमा: 18-40 साल के बीच।
रीवा में सैनिक स्कूल में शिक्षकों की दरकार
रीवा सैनिक स्कूल में शिक्षकों के तीन पदों पर भर्ती निकली है। इनमें पीजीटी या टीजीटी क्वालिफाइड अंग्रेजी के दो और हिन्दी के लिए एक पद शामिल है। एमए व बीएड डिग्रीधारी योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए। आवेदन की हार्ड कॉपी प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल, रीवा (मप्र) के पते पर भेजनी होगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर के 13 पद खाली
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के 13 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दें- मैनेजर (एचआर), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रवीन्द्र नाथ टैगोर रोड, मछलीपट्टनम- 521001, आंध्र प्रदेश। चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/बीएससी की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bel-india.in/ पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.