• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Rainfall Update | MP Rainfall District Wise Today News; Bhopal Indore Raisen Vidisha Guna Gwalior Balaghat

राजघाट के 18 में से 14 गेट खोले, बेतवा उफनाई:​​​​​​​अशोकनगर में ​MP-UP को जोड़ने वाले ब्रिज पर 4 फीट पानी, भोपाल में तेज बारिश

भोपाल10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर-चंबल बेल्ट में लगातार चार दिन से बारिश जारी है। नदी-नाले उफनाए हुए हैं और किनारों पर बाढ़ का खतरा है। अशोकनगर में बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के 18 में से 14 गेट खोल दिए गए हैं। MP-UP को जोड़ने वाली रोड के ब्रिज पर 4 फीट ऊपर पानी आ गया है। दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया है। उधर राजधानी भोपाल में शाम को तेज बारिश हुई। पुलिस और SDERF की टीम तैनात है।

श्योपुर में देर रात ढोढर क्षेत्र के माधो का डेरा गांव को जाने वाले रास्ते की पुलिया पर पानी आ गया। पानी में फंसने से 20 भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार भैंस जंगल से लौट रही थीं। प्रशासन ने भी भैंसों की मौत होने की पुष्टि की है। रीवा में 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 3 लोगों की जान चली गई।

भोपाल में भदभदा से लेकर कलियासोत और कोलार डैम तक के गेट खोलने पड़े। भोपाल-मंडीदीप रोड पर समरधा के पास एक साल पहले ही बना पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया। निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है। पार्वती उफनाने से श्योपुर-काेटा‎ हाईवे फिर बंद हो गया। रात 9‎ बजे तक खातौली पुल पर साढ़े आठ फीट पानी चल‎ रहा था। चंबल नदी में भी सोमवार को काेटा‎ बैराज के गेट खोलकर 152197 क्यूसेक पानी‎ छोड़ा गया है। इससे चंबल नदी और उफनाएगी। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा बांध गेट खोलकर सिंध नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। नदी किनारे से लोगों को दूर रहने को कहा गया है।

अशोकनगर में कैथन नदी उफान पर है। मलऊखेडी के पास पानी बढ़ने से 5 घर बाढ़ में घिर गए। SDERF ने देर रात तक सभी 5 परिवार के 29 लोगों का रेस्क्यू कर लिया। सभी को पंचायत भवन में ठहराया गया है।

तस्वीर अमरगढ़ वाटरफॉल की है। भोपाल से 65 किलोमीटर दूर शाहगंज जाते वक्त खटपुरा गांव में विंध्याचल पर्वतों की गोद में 45 मीटर की ऊंचाई से झरना गिरता है।
तस्वीर अमरगढ़ वाटरफॉल की है। भोपाल से 65 किलोमीटर दूर शाहगंज जाते वक्त खटपुरा गांव में विंध्याचल पर्वतों की गोद में 45 मीटर की ऊंचाई से झरना गिरता है।

भोपाल में रिकॉर्ड बारिश

भोपाल में रिकॉर्ड बारिश हो चुकी है। तालाब-डैम सब छलक उठे हैं। कलियासोत-भदभदा डैम के तो सभी गेट खुल चुके हैं, लेकिन केरवा डैम का एक भी गेट नहीं खुला है। यह डैम अभी भी 3 फीट खाली है, जबकि पिछले साल यही डैम सबसे पहले भरा था।

भोपाल में अभी केरवा डैम खाली है।
भोपाल में अभी केरवा डैम खाली है।

आगे क्या- 27 जुलाई के बाद कुछ राहत

अगले 24 घंटे के लिए भोपाल और उसके आसपास के साथ ही ग्वालियर-चंबल व महाराष्ट्र से सटे जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। मालवा-निमाड़ के इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नमी मिलने से लगातार बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के लिए भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, देवास, आगर मालवा, रतलाम, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर और मंडला में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। शेष मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।

भोपाल के करीब हलाली बांध का जलस्तर ढाई फीट बढ़ गया है। जिस तेजी से बांध का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे आज बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है।
भोपाल के करीब हलाली बांध का जलस्तर ढाई फीट बढ़ गया है। जिस तेजी से बांध का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे आज बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है।
गुना में भी कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।
गुना में भी कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।

मप्र के किस जिले में कितनी बारिश हुई, एक जून से अब तक की स्थिति, आंकड़े इंच में

जिलाअब तक बारिश हुईबारिश होनी थीबारिश % में
अनूपपुर16.2017.5295
बालाघाट16.6921.7777
छतरपुर12.6814.0290
छिंदवाड़ा30.7917.17179
दमोह14.6117.5283
डिंडोरी14.8820.3573
जबलपुर18.5017.72104
कटनी11.1015.2473
मंडला19.8020.4797
नरसिंहपुर16.5016.8198
निवाड़ी11.0212.1391
पन्ना13.8216.7383
रीवा8.9815.0860
सागर21.9318.07121
सातना10.4315.2468
सिवनी25.1218.78134
शहडोल14.4515.5993
सीधी8.6616.7352
सिंगरौली8.1113.6659
टीकमगढ़12.5215.4781
उमरिया12.2016.1875
आगर मालवा21.5714.41150
अलीराजपुर12.0513.7887
अशोकनगर17.0114.45118
बाड़वानी14.3711.14129
बैतूल34.1717.48195
भिंड8.829.6591
भोपाल32.2416.30198
बुरहानपुर23.5012.44189
दतिया8.8211.4677
देवास26.0614.72177
धार13.5413.15103
गुना24.7215.71157
ग्वालियर12.1710.51116
हरदा34.4117.91192
इंदौर16.6913.86120
झाबुआ10.5513.9476
खंडवा25.5513.35191
खरगोन15.3512.05127
मंदसौर14.4112.72113
मुरैना11.7310.28114
नर्मदापुरम33.7820.39166
नीमच16.1811.61139
रायसेन22.1317.83124
राजगढ़23.1914.45160
रतलाम15.6713.86113
सीहोर30.2017.13176
शाजापुर23.8614.57164
श्योपुरकलां18.7811.22167
शिवपुरी15.4313.43115
उज्जैन17.6414.29123
विदिशा28.0317.24163