• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • World Class Rani Kamalapati Station Feels Like An Airport With A Seating Capacity Of About 2000 People

वर्ल्ड क्लास स्टेशन:रानी कमलापति स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही एयरपोर्ट जैसा फील, एक साथ करीब 2000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी

भोपाल2 वर्ष पहलेलेखक: अनूप दुबे
  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड क्लास स्टेशन हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है। यहां स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा फील होगा। यहां पर एक साथ करीब 2000 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन की भी यहां सुविधा है। स्टेशन पर जल्द ही स्पा भी खुलेगा।

ग्राफिक्स- कुणाल शर्मा

खबरें और भी हैं...