निवाड़ी जिले में SP तुषारकांत विद्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपराधों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें SP ने जुआ, सट्टे और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इन मामलों में लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। SP ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से मिल रही शिकायतों के निराकरण करें।
समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों एवं जिला स्तर पर बनाए नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों और दायित्वों के संबंध में जानकारी तैयार करने के आदेश दिए। 2022 के अपराधों के निराकरण पर ध्यान दें। बैठक में महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित एवं न्याय संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, अवैध शराब विक्रय, जुआ, सट्टा पर प्रतिबंध लगाएं। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने निवाड़ी में बेहतर कार्य एवं सामाजिक, धार्मिक त्यौहारो में कानून व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी को बधाई दी। माह में आगामी त्यौहार रामनवमी, चैती-चांद, नवदुर्गा महोत्सव आदि को सौहादर्य, आपसी समरस्ता, शांतिपूर्ण, ढंग से मनाने की अपील की। जिले में अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारी चौकी, प्रभारी को पुरस्कृत किया गया। बैठक में एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर, अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी आशुतोष पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर हिमांशु कार्तिकेय, जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.