देशभक्ति के गीतों से सराबोर हुआ बेतवा तट:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कंचना घाट पर गाए गीत

निवाड़ी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निवाड़ी जिले की धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेतवा नदी किनारे बुधवार शाम को हुए इस सांस्कृतिक में प्रसिद्ध गायक आकृति मेहरा और परवेश ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

तेज ठंड और कोहरे के बीच बुधवार शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आकृति मेहरा ने श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, हरण भव भय दारुणम भक्ति गीत के साथ संगीत निशा का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ओपीएस भदौरिया ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

बेतवा की आरती की

आकृति मेहरा और परवेश ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी... से समां बांधा। मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। गायन का सिलसिला देर रात तक चला। श्रोता देशभक्ति के तरानों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के दौरान बेतवा आरती की गई। सांस्कृति आयोजन में शामिल होने पहुँचे नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया मीडिया से चर्चा में ओरछा को आने वाले दिनों में मिलने वाली सौगातों के बारे में विस्तार से बताया।

ओरछा में कई काम होंगे

मीडिया से चर्चा में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में बने महालोक की तर्ज पर ओरछा में रामराजा लोक बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ओरछा को अभूतपूर्व सौंगातें मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ओरछा को विकसित कर रही है। इससे पर्यटन के साथ रोजगार भी बढ़ेगा। मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रयास ओरछा नगरवासियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

खबरें और भी हैं...