निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के बिंदपुरा गांव के पास पेट्रोल पम्प के सामने शनिवार की दोपहर एक ट्रक और वैन की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में वैन में आगे की सीट पर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
घटना के बाद मौके पर चिल्ला पुकार और अफरा तफरी मच गई। आवाज सुन लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और डायल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को वैन से निकालकर पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वैन के आगे बैठे एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रक टीकमगढ़ की साइड से आ रहा था और झांसी वाली साइड से मारुति आ रही थी। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वैन में बैठी महिलाएं घायल हुई हैं। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.