पन्ना। जिले की अजयगढ़ तहसील अंतर्गत धरमपुर के ग्राम पैकनपुर में उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई। जब सरकारी जमीन में हो रहे निर्माण में स्टे आदेश का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगों के द्वारा जबरन निर्माण किया जा रहा था।
जिसके विरुद्ध आवेदक ने नायब तहसीलदार को अवगत कराया गया कि स्थगन आदेश के बावजूद सरकारी जमीन में निर्माण किया जा रहा है। जिससे उसका मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। नायब तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइश दे रहे थे।
तभी लगभग दर्जन भर लोगों ने लाठी-डंडों से आवेदक परिवार पर हमला कर दिया गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर मौजूद ग्रामीणों सहित राजस्व और पुलिसकर्मियों में भी भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक इस संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.