लोकायुक्त सागर की टीम ने दबिश देते हुए शाहनगर राजस्व अनुविभाग के हल्का नंबर 6 में पदस्थ पटवारी मनोज शुक्ला को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके रंगे हाथों पकड़ लिया है। पटवारी को उसके घर पर ही रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। पटवारी ने सीमांकन कराने के बदले में 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त सागर के निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि फरियादी लड्डू सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि पटवारी द्वारा मकान का सीमांकन करने और काम चालू कराने के लिए रिपोर्ट पेश करने के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया है। वहीं फरियादी लड्डू सिंह का कहना है कि अनावेदक पटवारी मनोज शुक्ला द्वारा उसे हनुमान जी की कसम खिलाकर किसी से यह बात ना बताने की शर्त रखते हुए रुपए की मांग की गई थी ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.