पन्ना जिले की पवई उप जेल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। हत्या के प्रयास बलात्कार सहित कई संगीन मामलों में विचाराधीन तीन कैदी सोमवार देर शाम दीवार फांदकर भाग निकले। इनमें से एक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया है, जबकि दो भागने में सफल हो गए। पुलिस कैदियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी और चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
मिली जानकारी अनुसार, जैसे ही जेलकर्मी ने गेट खोला, ताक में बैठे तीनों कैदी ने उसे धक्का दिया। जेलकर्मी जब तक संभलता कैदी दौड़कर दीवार के पास पहुंचे और फांदकर भाग निकले। पुलिस ने इनमें से एक कैदी को दबोच लिया, लेकिन दो फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी धर्मराज मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सर्च अभियान भी चलाया गया। जेलर का कहना है कि जेल सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही है और कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.