11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद:बरेली में नई केबल लाइन डालने का काम जारी, पुरानी लाइन में आती रहती थी समस्याएं

बरेली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बरेली नगर में 3 सितंबर को नगर के छोटा बाजार, बड़ा बाजार, नवीन टॉकीज चौराहा, जेजे रोड पर नई विद्युत लाइन डाली जा रही है। इसके चलते इन क्षेत्रों की 11 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद कर दी गई। इस दौरान पुरानी केबल को उतारकर नई प्लास्टिक कोटेड केवल डालने का कार्य किया जा रहा है।

नगर में वर्षों से विद्युत पोलों पर पुरानी तार लगे हुए थे। ये पुराने होने के साथ-साथ काफी कमजोर भी हो गए थे, जिसके कारण आंधी-तूफान में तार टूटने की समस्याएं आती रहती थी। साथ ही दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता था। जिसके चलते विद्युत वितरण कंपनी ने नए सिरे से केबलीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान नवीन टॉकीज मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है। जिससे कि कार्य के दौरान किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन ना हो सके।

खबरें और भी हैं...