बंसल ग्रुप की चार कंपनी और कॉलेज पर रेड:आयकर अधिकारियों ने गेट बंद कर फोन कनेक्शन काटे, भोपाल पुलिस तैनात

मंडीदीप4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बंसल ग्रुप की औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल टीएमटी सरिया कंपनी में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। विभाग ने बंसल ग्रुप की चार कंपनी और एक कॉलेज में रेड की है। अधिकारी सुबह 6 बजे से कार्रवाई करने में लगे हैं। गेट में ताला लगा है और गार्ड रूम के फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं। इससे कंपनी के अंदर के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है। अधिकारी मजदूरों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदौर ट्रेवल से लगभग 150 गाड़ियां बुक की गई है। इनमें पप्पू एंड पप्पू ढाबा रश्मि एंड अरविंद 18 नवंबर 2022 की रिंग सेरेमनी स्टीकर लगे हैं। अधिकारियों ने अपनी गाड़ियां भी कमती गेट के अंदर कर ली है। इसके साथ ही कंपनी के गार्डों को भी हटा दिया है। हालांकि 9 बजे के बाद कंपनी के कुछ कर्मचारियों को दूसरे गेट से अंदर लिया जा रहा है।

आयकर विभाग ने यहां की कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम ने बंसल कॉलेज, बंसल एक्सट्रेक्शन एंड एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, बंसल स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, बंसल टीएमटी सरिया प्राइवेट लिमिटेड और रोड निर्माता कंपनी बंसल कंस्ट्रक्शन पर छापा मारा है। रोड निर्माता कंपनी बंसल कंस्ट्रक्शन बरखेड़ा में स्थित है।

खबरें और भी हैं...