ईद को लेकर लोगों ने बकरे खरीदना शुरु कर दिए। शहर में स्टेडियम के पास रविवार को बकरों का बाजार लगा। इस बाजार में आसपास के 10 से 15 किमी दायरे में आने वाले गांवों से लोग अपने बकरे बेचने के लिए लेकर आए। इस तरह से करीब 400 से अधिक बकरे बाजार में लाए गए।
खरीददार भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। इस दौरान शहर के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले मसरूर पटेल ने सबसे महंगा 35 हजार 400 रुपए कीमत का काले रंग का बकरा खरीदा। पटेल ने बताया कि बकरे का रंग काला और बड़े-बड़े बाल हैं। देखने में खूबसूरत है और वजन भी 90 से 95 किलो है।
इसलिए रविवार को सबसे अधिक कीमत में बकरा खरीदा। इस बकरे को सलेेरा गांव से बेचने के लिए शहर के बाजार में लाया गया था। यहां से कुछ बकरे भोपाल के लोग भी खरीदी कर ले जाते हैं। अब अगले रविवार को एक बार और बकरों का बाजार शहर में लगेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.