सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन और प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति के साधारण सभा की बैठक आयाेजित हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीज को बेहतर और त्वरित उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हें बेवहज दूसरे अस्पताल के लिए रैफर ना किया जाए। साथ ही जिला अस्पताल में जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वह भी गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में पूर्ण कराए जाएं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, डॉ जयप्रकाश किरार, बृजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रायसेन शहर में 25 तथा 26 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों की स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, प्रारंभिक उपचार के साथ पैथोलॉजी जांच, डायग्नोजिस्ट सुविधाएं, रेफरल व फॉलोअप सेवाएं सुलभता से निःशुल्क उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य मेले में जिले के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले के साथ ही भोपाल के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में शामिल होकर इसका लाभ उठा सकें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.