आमजन को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण के भाव को लेकर रायसेन नगरपालिका ने एक पहल की है भोपाल के वल्लभ भवन की तर्ज पर शहर के सागर तिराहे के पास कामधेनु परिसर में 125 फीट लंबे लोहे के पिलर पर (600) वर्गफीट के आकार का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस तिरंगे झंडे को लगाने या बदलने के लिए मैकेनाइज्ड पुली की भी व्यवस्था की जाएगी इतना ही नहीं रात के समय भी राष्ट्रीय ध्वज को देखा सके।
इसके लिए विशेष तरह की लाइट भी लगाई है। इसके अलावा झंडा स्थल के सौंदयकरण के लिए 20 वाई 20 वर्गफीट जगह में स्टील की रेलिंग लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया है। ये काम 15.50 लाख रुपए की लागत से नपा द्वारा किया है।
26 जनवरी कल फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज
नगरपालिका द्वारा कामधेनू परिसर में स्थापित किए जा रहे झंडे के पोल और दूसरी सभी चीजों पर तेजी से काम करते हुए 125 फीट के पोल को आज शाम को खड़ा कर दिया गया है। जिसमे 600 वर्गफीट के आकार वाला झंडा नगर पालिका प्रतिनिधि जमुना सेन की मौजूदगी में झंडा फहरा कर भी देखा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.