राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार सुबह गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां नगर परिषद अध्यक्ष राम जानकी मालाकार ने सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान वह अवधेश सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष शीतल शर्मा सहित समस्त पार्षद व नगर परिषद कर्मचारी,नगर के गणमान्य नागरिक सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।
ध्वजारोहण होने के बाद राष्ट्रगान हुआ। खिलचीपुर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, जिसमें कहा मध्यप्रदेश पहले से ही देश का दिल तो है ही अब धड़कन बन गया है। वाचन के बस स्टैंड पर स्थित जयस्तम्भ की पूजा कर शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया गया। जिसके बाद वह मौजूद बच्चो को मिठाई का वितरण किया गया।
स्टेडियम ग्राउंड पर जनपद अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
नगर परिषद में ध्वजारोहण के बाद गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां सुबह 9 बजे जनपद अध्यक्ष सीमा नैनावत ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जिसके बाद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया गया, वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक मैं अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी गई उसके बाद पुरस्कार वितरण किए गए
SDOP ने शान से फहराया तिरंगा
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर खिलचीपुर एसडीओपी आनंद राय ने अपने कार्यालय पर सुबह 8:00 ध्वजारोहण किया इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिनके द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.