विद्युत वितरण कंपनियों में प्रदेश-भर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। बिजली कंपनी के केडर में कर्मचारियों को शामिल करने, वेतन बढ़ाने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के अलावा ठेकेदारी प्रथा बंद करने मांग को लेकर जारी हड़ताल से अंचल में विद्युत प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लाइनों में आने वाले फाॅल्ट या फिर अन्य कोई समस्या होने पर समय पर दुरुस्त करने में नियमित कर्मचारियों का अमला ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। ऐसे में गांवों में अब घंटों तक बिजली सप्लाई बाधित रहने लगी है। इसका नुकसान किसानों व अंचल में निवासरत ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। कस्बे सहित 50 गांवों में बार-बार बिजली गुल होने व लंबे समय तक सप्लाई बहाल नहीं होने की समस्या आम हो गई है।
पेयजल वितरण व्यवस्था चरमराई: नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से गांवों में पेयजल वितरण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। पेयजल के स्टॉक टैंक नहीं भरने से जल-सप्लाई का समय गड़बड़ा गया है। कुछ गांवों में तो अब 2 दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाने लगा है।
कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कुछ अव्यवस्थाएं हो रही हैं। हम लगातार व्यवस्थाओं को ठीक कर रहे हैं। 1-2 दिन में वितरण व्यवस्था पहले की तरह बहाल कर देंगे।
-नीलेशकुमार यादव, कनिष्ठ यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी, छापीहेड़ा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.