बागेश्वर के समर्थन में भाजपा के पूर्व विधायक:बोले-हनुमानजी की 8 शक्तियों में से एक शक्ति धीरेंद्र शास्त्री के पास है

राजगढ़ (भोपाल)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में है। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप के बीच राजगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधायक रघुनन्दन ने खुलकर धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हनुमानजी की शक्तियों की तुलना बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से की है। उन्होंने कहा है कि हनुमानजी को प्राप्त 8 शक्तियों में से एक शक्ति बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पास है। इसी शक्ति से वह लोगों के मन मे चल रही बातों का पता लगाकर उसे कागज पर लिख देते हैं।

रघुनन्दन शर्मा
रघुनन्दन शर्मा

इस शक्ति से पढ़ लेते हैं मन की बात

भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनन्दन शर्मा ने राजगढ़ में मीडिया से बातचीत में हनुमान चालीसा की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा कि आपने हनुमान चालीसा की वो चौपाई तो जरूर पड़ी होगी 'अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता' मतलब हनुमानजी को माता जानकी ने 8 शक्तियां दी थी। उन्हीं शक्तियों में से एक शक्ति अगर किसी के पास है, तो वो धीरेंद्र शास्त्री के पास है। और वह आध्यात्मिक शक्ति है जिससे वहां लोगों के मन की बातों को पढ़कर कागज पर लिख देते हैं। ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है, इस तरह की शक्तियां हिंदू धर्म में बहुत लोगों के पास रही हैं। जिन लोगों को भारतवर्ष का इतिहास मालूम नहीं है, जिनकी धार्मिक पृष्ठभूमि है.और ना उनका कोई आध्यात्मिक ज्ञान है। वह लोग जरूर इस तरह की बातें कर सकते हैं।'

मैं तो अपने विश्वास से कह सकता हूं कि किसी के पास मन की बात जानने वाली शक्ति अगर है, तो वहां हमारे शास्त्री जी को प्राप्त है और यह कोई अंतिम व्यक्ति नहीं है, जिनकों यहां शक्ति प्राप्त है।इसके बाद भी कहीं लोगों को यह शक्ति प्राप्त होगी। क्योंकि यहां शक्ति कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से, आध्यात्मिक तप के माध्यम से हम अगर प्रयास करें तो वह शक्ति हमें भी मिल सकती है, लेकिन कुछ लोगों को वहां आश्चर्य लगता है, तो कुछ लोगों को जादू लगता है। जबकि जादू -वादु कुछ नहीं है ये हमारी आध्यात्मिक शक्ति है, जिसको तप व साधना से प्राप्त किया जा सकता है।'

पीएम मोदी के साथ रघुनन्दन शर्मा (फाइल फोटो)
पीएम मोदी के साथ रघुनन्दन शर्मा (फाइल फोटो)

कौन है पूर्व विधायक रघुनन्दन शर्मा

राजगढ़ में रहने वाले रघुनन्दन शर्मा पिछले 33 सालों से भाजपा से जुटकर राजनीति में हैं। राजनीति में आने से पहले वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में UDC के पद पर रहते हुए, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष थे। 1959 से आरएसएस में रहे,शर्मा ने 1990 में पहली बार भाजपा से विधायक का चुनाव लड़ा और जीत कर राजगढ़ के विधायक बने यही से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, जिसके बाद दूसरी बार 1993 से फिर दोबारा चुनाव जीतकर विधायक बने जो 1998 तक रहे । शर्मा भाजपा प्रदेश की कार्य करणी समिति में सदस्य रहे। राष्ट्रीय परिषद सदस्य रहे। वहीं खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष रहने के साथ-साथ इन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था।

खबरें और भी हैं...