मध्यप्रदेश के राजगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी कार और बस की सीधी टक्कर से पहले का वीडियो सामने आया है। जिसमें कार सवार छात्र-छात्राएं और एक शिक्षक हंसते बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने के कुछ ही देर बाद कार की बस से टक्कर हो गई थी। हादसे में वीडियो बनाने वाली छात्रा और कार ड्राइवर की मौत हो गई थी।
इस मामले में दैनिक भास्कर ने बच्चों के स्कूल टीचर मनमोहन विश्वकर्मा से बात की। उन्होंने बताया कि हादसे से पहले बच्चों ने VIDEO बनाकर मुझे सेंड किया था, तो मैंने हाल जानने के लिए उन्हें कॉल किया था। फोन पर बात होने के थोड़ी देर बार हादसा हो गाया।
टीचर ने ये बताया - हमारे स्कूल के 11 स्टूडेंट्स राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट की परीक्षा देने के लिए नरसिंहगढ़ गए थे। जितेंद्र कुंभकार जो हमारे यहां टीचर हैं, हमने उन्हें ट्रिप का प्रभारी नियुक्त कर बच्चों के साथ भेजा था। जो स्कूल से टवेरा गाड़ी में नरसिंहगढ़ गए थे। एग्जाम देकर शाम को वे लोग वापस आ रहे थे। गाड़ी में 11 स्टूडेंट्स, 1 टीचर और ड्राइवर सहित कुल 13 लोग थे।
नरसिंहगढ़ से लौटते वक्त उन्होंने एक VIDEO मुझे सेंड किया। जिसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया। बच्चों का पेपर काफी अच्छा गया। इसलिए वे काफी खुश थे। मैंने उनसे पूछा कि कहां हो तो उन्होंने कहा कि सर रास्ते में हैं, थोड़ी देर में पहुंच जाएंगे। तो मैंने उन्हें कहा था कि पहले बोड़ा में रुकना, मैं आपको नाश्ता करवाउंगा फिर गांव जाना। इसके बाद दूसरे टीचर ने फोन ले लिया और बात करने लगे। थोड़ी देर बाद दोबारा बच्चों का कॉल आया तो उन्होंने कहा सर हम चोरखेड़ी आ गए हैं। बोड़ा डेढ़ किलोमीटर बचा है बस, 5 मिनट में पहुंच जाएंगे। मैं भी रोड पर आकर उनका इंतजार करने लगा। लेकिन तबतक किसी ने बताया कि बच्चों से भरी टवेरा बस टकरा गई। जिसमें छात्रा राजनंदनी और ड्राइवर मनीष वंशकार की मौके पर मौत गई। कई बच्चे घायल हैं। विश्वकर्मा ने बताया कि राजनंदनी सिर्फ 13 साल की थी, लेकिन बहुत होनहार थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह पेंटिंग, क्रोप्टिंग सहित विद्यालय में होने वाले हर इवेंट्स में पार्टीसिपेट करती थी।
आंख खुली तो मैं रोड पर पड़ा था: घायल छात्र
हरिओम सेन(13) पचोर अस्पताल में भर्ती है। हादसे में उसे भी चोट आई है। उसने बताया कि मैं 8वीं क्लास में पढ़ता हूं। मैं अपने पांच दोस्तों के साथ पीछे बैठा था। कोई एग्जाम के बारे में बात कर रहा था तो कोई खिड़की से बाहर झांक रहा था। तभी अचानक क्या हुआ मुझे नहीं पता। आंख खुली तो मैं रोड पर पड़ा था। मेरे दोस्तों के शरीर से खून आ रहा था। भीड़ बहुत थी। मुझे नहीं पता किसने मुझे गाड़ी से बाहर निकाला। हरओम को उसके पिता अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
भोपाल में चल रहा हैं, चार स्टूडेंट का इलाज, 2 की हालत ज्यादा गंभीर
ट्रिप के प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि कल हुए हादसे में घायल 4 छात्राओं का भोपाल में इलाज चल रहा है। मुस्कान, रानू, शानू को चिरायु में तो वहीं नीलम हमीदिया में भर्ती है। जिसमें मुस्कान और शानू की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि छात्राओं की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। अगर जल्द उनका आयुष्मान कार्ड बन जाए तो उनको इलाज में काफी मदद मिल जाएगी। अभी उन्हें इलाज में दिक्कत आ रही है।
हादसे में 13 साल की राजनन्दनी की हुई थी मौत
हादसे में जान जवाने वाली राजनंदनी के पिता किसान है। उनके 3 बेटी और एक बेटा है। राजनंदनी तीसरे नंबर की पुत्री थी। सबसे बड़ी बहन रितुराज उमठ है। दूसरी बहन राजेश्वरी उमठ है। भाई का नाम सौर्य प्रताप उमठ है।
ये खबर भी पढ़ें -
स्टूडेंट्स से भरी टवेरा और बस में टक्कर: छात्रा और ड्राइवर की मौत
राजगढ़ में स्कूली छात्र-छात्राओं से भरी टवेरा की बस से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक स्कूली छात्रा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ। टवेरा में 13 स्टूडेंट परीक्षा देकर लौट रहे थे। यात्री बस बोडा से नरसिंहगढ़ की ओर जा रही थी। टवेरा नरसिंहगढ़ से तलेन के पास गेहूंखेडी आ रही थी। टवेरा में सवार 13 स्कूली छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति मीन्स की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तभी बोडा और चोरखेड़ी रोड पर साईं स्कूल के पास बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें टवेरा ड्राइवर मनीष वंशकार और एक छात्रा राजनंदिनी(13) ने मौके पर ही दम तोड दिया। पढ़िए, पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.