अवैध खनन:रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सारंगपुर पुलिस ने किया जब्त, एक आरोपी हिरासत में

सारंगपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कालीसिंध नदी में जमकर अवैध खनन चल रहा है। खनिज विभाग द्वारा आवंटन नहीं होने के बाद भी खदानें रेत माफियाओं द्वारा संचालित की जा रही है।

खनिज विभाग कि मूक दर्शकता के चलते सूचना के बाद सारंगपुर पुलिस ने आकोदिया रोड़ से एक ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरी जब्त कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर बिना नंबर के लाल रंग के ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली में बिना रायल्टी के चोरी से रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुए जा रहा था।

सूचना पर अकोदिया रोड हाईवे ब्रिज के नीचे लोगों की मदद से ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसमें चालक मंगल माली निवासी तिंगजपुर, से रेत ले जाने के संबंध में रायल्टी या वैध प्रमाण मांगने पर वो नहीं दे पाया। इस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया गया है। वहीं रेत वाहन भी जब्त किया गया है।