आलोट के समीप ग्राम पाटन की नई आबादी में एक घर में आग लग गई। घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से पूरा सामान जल गया। घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
नई आबादी में रहने वाले किसान कैलाश लाल शनिवार को पूरे परिवार के साथ अपने खेत पर गए हुए थे। तभी उनके घर की छत पर बने कच्चे रूम में बिजली के तार आपस में टकराने से आग लग गई। घर से धुआं उठता देख लोग जुट गए। कुछ लोगों ने कैलाश को सूचना दी। इस बीच घर में रखे LPG गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया।
सिलेंडर में हुए विस्फोट के बाद छप्पर को फाड़कर करीब चालीस फीट तक आग का गोला उठा। सरपंच नारायण सिंह परिहार ने बताया कि ग्रामवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घर में कोई नहीं था। मौके पर आलोट नगर परिषद की फायर ब्रिगेड व पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। गैस सिलेंडर फटने के बाद आग की लपटें गिरने से उस जगह पर भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.