सरकारी पाइप घोटाले जैसी लापरवाहियों पर जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे कलेक्टर के सामने पीएचई विभाग सहित अन्य अधिकारियों पर नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को अनेक लापरवाहियां गिनाई और शीघ्र ही सुधार के लिए निर्देश दिए।
जावरा में सरकारी पाइप घोटले पर विधायक ने कहा एसडीएम ने जांच की, पुलिस ने एफआईआर तक कर दी लेकिन पीएचई विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर विभाग कितना लापरवाह है। यहीं नहीं पीएचई अधिकारियों से गांव में पेयजल संकट दुर करने की व्यवस्था भी नहीं संभल रही। कार्य शैली सुधार करे वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की मौजूदगी में हुई दिशा बैठक में विधायक डॉ. पांडे ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली और काम में लापरवाहियों को लेकर चेतावनी दी। वहीं फोरलेन रोड पर एक्सीडेंट वाले ब्लेक स्पाट पर सुरक्षा सतर्कता नहीं करने, मरम्मत का काम ठीक से नहीं करने पर एमपीआरडीसी अधिकारियों पर भी विधायक नाराज हुए।
जावरा क्षेत्र के फोरलेन पर रतलाम नाका, पिपलोदा चौराहा, भीमाखेडी फाटक, अरनियापिथा, भैसाना फंटा से माननखेडा रोड तक ब्लेक स्पाट सुधारने के निर्देश दिए। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण में जो लघु सड़के क्षतिग्रस्त हुई उन्हें जल्द सुधारने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
ऐसी अनेक लापरवाहिया डॉ. पांडे ने अधिकारियों को बताई व सुधार के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े सहित अनेक जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.