पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सेंटपीटर स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को स्कूल में अपने बच्चों के विषय में चर्चा के लिए प्रवेश नहीं देने और मेन गेट पर ताला बंदी कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर सोमवार को अभिभावक एसडीएम से मिलने कार्यालय पहुंचे। जहां अभिभावकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की मांग की। जाहिद हुसैन, मनीष मेहता, विजय कदम, अजय पटवा, मुर्तजा अली बोहरा सहित, नीलेश मेहता, राजकुमार पोरवाल सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि बच्चाें को स्कूल भेजने के लिए प्रबंधन को पालकों की सहमति लेना है। जब पालक स्कूल पहुंचते हैं तो उन्हें सुरक्षा इंतजाम की जानकारी नहीं दी जा रही है। पालकों को संतुष्ट किया जाए। बड़े स्कूलों ने ट्यूशन फीस में 40 से 50 फीसदी तक राहत दी और किस्तें भी कीं। इधर सेंटपीटर स्कूल एकमुश्त फीस ले रहा है। स्कूल अभिभावकों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी राहत दे और उसे तीन किस्ताें में लिया जाए। अभी ऑनलाइन शिक्षा चल रही है, इधर स्कूल में कई कक्षाएं भी नहीं लग रहीं। स्कूल में पालक संगठन का गठन हो ताकि सालभर की एक्टिविटी को लेकर जानकारी अभिभावकों को मिले। जब पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है तो पीडीएफ फाइल देकर बच्चों से कॉपियों में उतरवाना गलत है जबकि परीक्षा भी ऑनलाइन होना है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बिना फीस जमा किए बच्चे को अगली कक्षा में प्रमाेट नहीं किया जाएगा। ऐसे कोई निर्देश शासन ने नहीं दिए हैं। ज्ञापन के दौरान शैलेष छाजेड़, शिवराजसिंह तोमर, हितेश महेश्वरी, अजय पटवा, रमेश कुमार, अजय जैन, रितेश भटेवरा, अनिल धारीवाल, दिनेश गोयल मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आप में काम करने की इच्छा शक्ति कम होगी, परंतु फिर भी जरूरी कामकाज आप समय पर पूरे कर लेंगे। किसी मांगलिक कार्य संबंधी व्यवस्था में आप व्यस्त रह सकते हैं। आपकी छवि में निखार आएगा। आप अपने अच...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.