नगरीय निकाय चुनाव जावरा में सरकारी गलतियों पर नवनिर्वाचित पार्षदों को परेशानी हो रही। निर्दलीय जीतकर पार्षद बने पूर्व कांग्रेस नेता निजाम काजी ने एसडीएम को आवेदन देकर नाम सही करने के लिए आपत्ति ली हैं।
जावरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 के पार्षद निजामुद्दीन कुरैशी उर्फ निजाम काजी ने एसडीएम कार्यालय में दिए आवेदन में बताया कि मतदाता सूची में मेरा नाम निजामुद्दीन कुरैशी व उपनाम निजाम काजी हैं।
मतदाता सूची में जो नाम है उसके अनुसार ही मैने नामांकन दाखिल किया और उसी अनुसार प्रमाण पत्र दिया जबकि गजट नोटिफिकेशन में काजी प्रकाशित हुआ जो निजामुद्दीन कुरैशी होना चाहिए। ब्रेकेट में भले ही निजाम काजी लिखा जा सकता हैं। यह त्रुटि सुधार जल्द और इसलिए आवश्यक है कि 12 अगस्त को जावरा नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव की वोटिंग होगी। नाम सही होने पर उसमे कोई बाधा नहीं होगी।
इधर नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया प्रशासनिक स्तर पर सुधार का प्रस्ताव जा चुका हैं। सुधार हो जाएगा किसी को भी वोटिंग में परेशानी नहीं होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.