जावरा में मंगलवार को श्रद्धा भक्ति के साथ सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने शीतला सप्तमी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सज धज कर थाली में ठंडा भोजन प्रसाद लेकर महिलाएं शीतला माता मंदिर पहुंचीं।
नृसिंहपुरा स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर पर रात 12 बजे बाद से शुभ मुहूर्त में परंपरागत तरीके से पूजन शुरू हुआ। महिलाओं ने यहां बडी माताजी, छोटी माताजी व गुणा बावजी की भी पूजा कर दर्शन किए। महिलाओं ने वहां माता को ठंडे खाने का भोग भी लगाया।
माता की पूजा अर्चना देर रात से प्रारंम होकर सुबह तक चलता रहा। नगर में जैन दिवाकर स्थानक के पास सोनीजी वाली गली में शीतला माता मंदिर, खाचरौद रोड, रतलामी गेट, चौपाटी, मंशापूरण मंदिर सहित 1 दर्जन स्थानों पर माता शीतला का पूजन हुआ।
इस दिन अनेक महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर उपवास रखकर माता की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। मान्यता हैं कि एक दिन पूर्व रात में खाना बनाकर सुबह माता शीतला की पूजा-अर्चना कर भोग लगाने से माता प्रसन्न् होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है। परिजनों बच्चो की रोगों से रक्षा करती है। खास कर माता की बच्चो पर विशेष कृपा होती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.