सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए।
प्रभारी मंत्री ने मंदसौर में स्थापित महाघंटे, सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के निर्माण को भी देखा और पीआईयू विभाग को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में साउंड लाइट सिस्टम भी लगाए जाने की बात कही। इस दौरान मीडिया ने कांग्रेस के जीतू पटवारी द्वारा शराब विरोध प्रदर्शन पर सवाल किए। जिसके जवाब में मंत्री सिंह बोले कि पटवारी थोड़ी देर से जागे हैं। यह तो उन्हें उनकी सरकार के दौरान करना था।प्रभारी मंत्री मंदसौर की हवाई पट्टी पर भी पहुंचे, जहां ट्रेनी पायलटों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
उत्कृष्ट विद्यालय में एक करोड़ की लागत से बने बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया
प्रभारी मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में एक करोड़ की लागत से बने बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में सांस्कृतिक, खेलकूद, शैक्षणिक सभी प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिला योजना समिति की बैठक में जिले के छह गांव के नाम बदलने पर बनी सहमति
कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के छह गांवों के नाम बदलने को लेकर सहमति बनी। कयामपुर गांव का नाम बदलकर कैलाशपुर, ईशाकपुर का ईश्वरपुर, तोला खेड़ी का रूप सिंह नगर, अफजलपुर का सूर्य नगर, रहीमगढ़ का बजरंगगढ़ और मोहम्मद पुरा का नाम मैनपुरिया किए जाने पर सहमति बनी।
इसके साथ ही सौर ऊर्जा कंपनी के द्वारा स्थापित उद्योग से मिलने वाले प्रॉफिट का एक प्रतिशत वहां के गांव के विकास के लिए खर्च करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले के 1300 किसानों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.