मंदसौर में पुलिस ने जब्त किया डोडा चूरा:कार से नीमच ले जा रहे थे आरोपी, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा

मंदसौरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मंदसौर की नारायणगढ़ पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों से 45 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है। नारायणगढ़ पुलिस ने बताया कि मुखबिर सेंचुरी तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बादरी फंटा बालाजी मंदिर के निकट से घेराबंदी कर कार रोककर तलाशी लेने के दौरान कार में रखे प्लास्टिक के 3 कट्टों में भरा 45 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने कार सवार दो आरोपी बलवंत सिंह पिता अनूप सिंह बोराना (26) निवासी अरनिया माली जिला नीमच और महेंद्र सिंह पिता प्यार सिंह पवार (25) निवासी अरनिया माली नीमच को मुकेश गिरफ्तार किया है। जप्त डोडा चूरा की कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कहां से लाए थे। किसे देने जा रहे थे पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।