• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • The Social, Commercial, Educational And Transport Union Of The City Supported The Call Of VHP Bajrang Dal

सोमवार को नीमच जिला बंद:शहर की सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक व ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया विहिप बजरंग दल के आह्नान का समर्थन

नीमचएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नीमच जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर 4 अप्रैल को नीमच जिला बंद को शहर की सामाजिक,व्यावसायिक, शैक्षणिक व ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए विहिप बजरंग दल के अर्जुनपाल सिंह झाला ने बताया कि जिले में बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ शोषण, दुर्व्यवहार, चैन स्नैचिंग एवं अपहरण आदि की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। जिन पर शासन प्रशासन द्वारा सख्ती से रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है।

नीमच जैसे शांत जिले में ऐसी घटनाओं मैं निरंतर इजाफा होना निश्चित ही चिंताजनक है। इन सब बातों को देखते हुए विहिप बजरंग दल द्वारा जिला बंद की घोषणा की, जिसका समर्थन देने की शहर की सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...