आ‌वेदन देकर की शिकायत:शादी के नाम पर दिल्ली के दिव्यांग से 12 हजार रुपए ऑनलाइन ठग लिए

रतलाम13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
दिव्यांग –जितेंद्र चौधरी। - Dainik Bhaskar
दिव्यांग –जितेंद्र चौधरी।

शादी के नाम पर 12 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। कॉल कर ठगने वालों ने मैरिज ब्यूरो का पता रतलाम का दिया इसलिए दिल्ली का दिव्यांग युवक मंगलवार को यहां आया। जनसुनवाई में आवेदन दिया तो एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है। मूलत: उरई जिला जालोन (उत्तरप्रदेश) निवासी जितेंद्र चौधरी (30) दिव्यांग है। दिल्ली में बेग बनाने की फैक्टरी में सिलाई करता है।

उसके मोबाइल पर कॉल आया एक हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन करवाने पर शादी के लिए मैरिज ब्यूरो द्वारा लड़की दिखाई जाएगी। उसने दिए नंबर पर एक हजार रुपए फोन-पे कर दिए। कॉल करने वाले ने एक हजार रुपए और जमा करवाने के लिए कहा तो उसने फिर जमा कर दिए। फिर उसने एक-एक हजार रुपए अलग-अलग जमा हो गए इसलिए दो हजार रुपए एकसाथ जमा करने काे कहा तो युवक ने शादी के लालच में दो हजार फिर एकसाथ जमा कर दिए।

उसने फिर लड़की का फोटो भेजा और शादी के लिए आईडी बनाने के नाम पर दो बार चार-चार हजार रुपए और डलवा लिए। उसने फोन-पे के साथ अपने खाते में भी रुपए डलवाए। इसके बाद 12 हजार रुपए और रुपए मांगे तो मैरिज ब्यूरो का दिया पता रेलवे कॉलोनी रतलाम चक्की वाली गली देखने मंगलवार को खुद रतलाम आ गया। उस क्षेत्र में उसे कोई नहीं मिला तो एसपी को आवेदन देकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया मामला में जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...