• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Activists Of Hindu Organization Protested By Reaching Theaters, All Shows Of 12:00 Were Canceled

रतलाम में पठान फिल्म का विरोध:हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों पर पहुंचकर किया प्रदर्शन, 12:00 के सभी शो हुए निरस्त

रतलाम2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेशर्म रंग गाने की वजह से विवादों में आई शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर रतलाम में भी विरोध प्रदर्शन जारी है । हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज भी स्थानीय सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स पर पहुंचकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया है। संभावित विरोध को देखते हुए रतलाम में सुबह और दोपहर 12:00 बजे के शो निरस्त रखे गए हैं। वहीं, हिंदू जागरण मंच की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन भी सिनेमाघर परिसर में मुस्तैद नजर आया । गौरतलब है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रतलाम शहर के सिनेमा संचालकों को पठान फिल्म नहीं लगने देने की चेतावनी दी थी। इसके बाद पठान फिल्म की रिलीज के पहले शहर में लगे फिल्म के पोस्टर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हटाए थे। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे।

दरअसल आज विवादित फिल्म पठान रिलीज हो रही है। जिसे लेकर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है। रतलाम में विभिन्न हिंदू संगठनों और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पठान फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की बात कही है। मंगलवार को भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर हटा दिए थे । वही आज एक बार फिर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के लोकेंद्र टॉकीज गायत्री सिनेमा और एनवाय सिनेमा पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है । सूचना मिलने के बाद शहर के सभी सिनेमाघरों पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, शहर एसडीएम भी पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।