पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा कर संतश्री नर्मदानंद जी पहली बार मंगलवार को ग्राम बांगरोद में पहुंचे। शिव मंदिर पर अभिषेक व पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। खाटू श्याम (बर्बरीक) मंदिर पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। गुरुदेव दोपहर 2 बजे ग्राम बांगरोद में कान देवरी शिव मंदिर पर शिव शक्ति ग्रुप ने स्वागत किया। शिव मंदिर पर गुरुदेव न अभिषेक किया। बस स्टैंड कुटिया पर सभी श्रद्धालुओं ने राम दरबार बनाकर गुरुदेव का अभिनंदन किया। कुटिया से लगाकर ग्राम पंचायत तक फूलों से रास्ते में स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत में स्वागत किया। ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। गुरुदेव मुक्तिधाम में मुक्तेश्वर महादेव का अभिषेक किया। गोशाला में गाय माता की पूजा-अर्चना कर भगवा ध्वज स्थापित किया। गोशाला में जलस्त्रोत कुंड का शुभारंभ किया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। गुरुदेव के आने की खुशी में रंगोलियां बनाई गईं व फूलों से स्वागत किया।
बर्बरीक की मां की सीख भक्तों को बताई
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संतश्री ने कहा बांगरोद का नाम प्रचीन बर्बरीक के नाम से पड़ा है। बर्बरीक को उनकी मां ने यही सिखाया था कि हमेशा हारने वाले की तरफ से लड़ना। इसलिए जो हारता है वह यदि बाबा श्याम की पूजा करेगा तो उसकी विजय निश्चित होगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समरथ पाटीदार, अशोक पाटीदार, अमृत पाटीदार मौजूद रहे। लगा तांता :एकादशी होने पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पर भीड़ रही। सुबह से रात तक भक्तों की तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन के साथ-साथ भजन संध्या का भी आनंद लिया। मंदिर व बाजार की व्यवस्था सुव्यवस्थित रही।
खाटू श्याम दर्शन : दूसरी पदयात्रा निकली
नामली | नगर से दूसरी निशान पदयात्रा निकाली गई। सेमलिया रोड से नगर में प्रमुख चौराहे से भ्रमण कर ग्राम बांगरोद स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर पहुंची और दर्शन किए।
कोरोना के खात्मे के लिए पैदल पहुंचे
रतलाम | बांगरोद स्थित बाबा खाटू श्याम (बर्बरीक) के दर्शन के लिए 80 फीट रोड आदर्श नगर से श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा निकली। सुबह 11 बजे शुरू हुई यात्रा शाम 6.30 बजे बांगरोद पहुंची। जहां सभी ने कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर प्रार्थना की। महिलाएं नगे पांव यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कोरोना महामारी के खात्मे, विश्व में शांति, समृद्धि की कामना को लेकर मंगलवार को एकादशी होने पर खाटू श्याम पैदल यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर पैदल चल रहे थें। शहर से 18 किमी की पैदल यात्रा कर बांगरोद स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे।
रास्ते भर में श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे। एकादशी होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर बाबा के दर्शन किए। यहां जिले सहित, उज्जैन, मंदसौर, नीमच व अन्य शहरों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे। रास्ते में भर में कई सामाजिक संगठनों ने भक्तों के लिए खाद्य व पेय पदार्थ के स्टाॅल लगाकर स्वागत किया। शुभम परिसर कॉलोनी में वीर तेजा सेना द्वारा यात्रा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान वीर तेजा सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद रहे। यात्रा में पं. विजय शर्मा, दिनेश जोशी, कैलाश जोशी, हेमंत, दिनेश जाट, जय कैला माता शैक्षणिक व सामाजिक कल्याण समिति के पदाधिकारी, सदस्य सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.