• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Challans Will Be Made From Video Footage For Speeding, Signal Breaking And Not Following Left Turn

पहले दिन 20 बनाए:तेज गाड़ी चलाने, सिग्नल तोड़ने और लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने पर वीडियो फुटेज से बनेंगे चालान

रतलाम6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर बिगड़ा ट्रैफिक । - Dainik Bhaskar
लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर बिगड़ा ट्रैफिक ।

अब वीडियो एविडेंस से तेज गाड़ी चलाने, सिंग्नल तोड़ने, लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने से लेकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई होगी। शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे 119 एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिक्गनाइजेशन) कैमरों का उपयोग किया जाएगा। नंबर प्लेट से संबंधित व्यक्ति का पता निकालकर चालान घर भेजा जाएगा।

एसपी अभिषेक तिवारी व ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार रॉय ने बताया कार्रवाई मंगलवार से शुरू कर दी है। पहले दिन 20 चालान बनाए, इन्हें इन लोगों के घर भेजा जाएगा। शहर में तीन स्थानों पर लगाए ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। खासकर लेफ्ट टर्न का पालन करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए समझाइश जा चुकी है, अब वीडियो एवीडेंस के आधार पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

27 पीएनआर खराब, इन्हें सुधरवाएंगे:
शहर में पुलिस विभाग ने कुल 227 कैमरे लगवाए हैं। इसमें से 119 पीएनपीआर हैं। इसमें से 27 कैमरे खराब हैं, इन्हें सुधरवाया जा रहा है।

इन नियमों का पालन नहीं करने पर होगी चालानी कार्रवाई

  • रश व तेज ड्राइविंग करने
  • चलती गाड़ी पर मोबाइल पर बात करने
  • दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने
  • सिंग्नल तोड़ने व जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े नहीं होने
  • अवैध पार्किंग करने
  • नाबालिगों के वाहन चलाने पर उनके परिजन के चालान बनाएंगे
  • ट्रैफिक सिग्नल पर लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने
खबरें और भी हैं...