पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर व गाड़ी संख्या 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर स्पेशल अवध एक्सप्रेस के आने व जाने के समय में परिवर्तन के साथ दोनों गाड़ियों को बरौनी जंक्शन तक विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस 29 जनवरी से अगले आदेश तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (सुबह 5.53/5.55), मेघनगर(सुबह 6.19/6.21), बामनिया(सुबह 6.51/6.53), रतलाम(सुबह 7.45/7.55), खाचरौद(सुबह 8.19/8.21) व नागदा(सुबह 8.57/9.02) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन रात 11.10 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09038 बरौनी जंक्शन बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 1 फरवरी से अगले आदेश तक बरौनी जंक्शन से प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 7.20 बजे चलेगी। यह रतलाम (शाम 5.05/5.15) व दाहोद (6.47/6.49) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन सुबह 4.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को रात 9 बजे चलकर रतलाम(सुबह 7.45/7.55) बजे पहुंचेगी, तीसरे दिन रात 11.10 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09037/09038 व 09039/09040 31 मई, 2021 तक अलग-अलग नंबर से चलेगी।
किसान आंदोलन के कारण 4 ट्रेनें प्रभावित
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 27 जनवरी को ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा। 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा। 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.