10वीं और आइटीआइ उत्तीर्ण युवाओं के लिए प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार का अवसर सुजुकी मोटर्स द्वारा दिया जा रहा है। सुजुकी मोटर्स 3 फरवरी को रतलाम शासकीय आईटीआई परिसर में सुबह 11:00 बजे से रोजगार मेला लगाने जा रही है। इसमें 500 पदों के लिए 18 से 23 वर्ष के युवाओं का चयन सुजुकी मोटर्स के गुजरात स्थित प्लांट के लिए किया जाएगा । प्राइवेट क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक युवा शासकीय आईटीआई परिसर में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि विशिष्ट प्लेसमेंट कैम्पस के लिए आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत के साथ 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा 3 फरवरी को आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं।
आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.