• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • If The People Of The Booth Did Not Come To The Manak Chowk Center, Then The People Of The Ward Were Vaccinated, Yet 50 Doses Remained, Transported It To Other Centers

टीके की खातिर पानी भरी सड़क किनारे लगी कतार:माणकचौक सेंटर पर बूथ के लोग नहीं आए तो वार्ड के लोगों को लगाए टीके, फिर भी 50 डोज बचे, इसे दूसरे सेंटरों पर पहुंचाया

रतलाम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यह नजारा लक्ष्मणपुरा स्थित रामकला सभागृह का है। यहां पानी और कीचड़ से भरी सड़क के किनारे वैक्सीन लगवाने वालों की कतार को देखकर हर कोई चौंक गया। इसी सड़क से वाहन भी निकल रहे थे, ऐसे में लोग खुद को उछलते पानी से बचाते नजर आए।

बहरहाल, बुधवार को चार दिन बाद शहर में वैक्सीनेशन हुआ। प्लानिंग में बदलाव किया गया था जिसका असर भी साफ दिखा है। केंद्रों पर विवाद की नौबत नहीं बनी, वहीं, वैक्सीन के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। शाम तक 7,700 लोग वैक्सीनेटेड हुए हैं।

ग्रामीण के लोग केंद्रों पर भटकते रहे, माणकचौक में कम लोग आए : ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। हालांकि बूथवार सिस्टम होने से उन्हें केंद्रों से निराश ही लौटना पड़ा। माणकचौक में बूथ के लिए 300 वैक्सीन थी लेकिन लोग नहीं पहुंचे। ऐसे में वार्ड के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बावजूद 50 डोज बच गए, जो शेरानीपुरा जमातखाने में भिजवाए।

खबरें और भी हैं...