पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पेट्रोल और डीजल के भाव में तेजी जारी है। पेट्रोल के भाव 91.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 82.08 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यह अब तक के सर्वाधिक भाव हैं। पिछले 6 साल के भावों पर यदि गौर किया जाए तो पेट्रोल 56 फीसदी तो डीजल 65 फीसदी महंगा हो गया है। 2016 में 58.84 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल अब 91.84 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है तो 49.62 रुपए प्रति लीटर में मिलने वाला डीजल 82.08 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे लोगों पर भार पड़ रहा है और उन्हें ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहे हैं। डीजल के दाम में बढ़ोतरी से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के काम आने वाले मैजिक का किराया और बसों का किराया बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।
6 साल में ऐसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव
वर्ष पेट्रोल के भाव डीजल के भाव 2016 58.84 रुपए 49.62 रुपए 2017 72.63 रुपए 61.70 रुपए 2018 79.26 रुपए 67.60 रुपए 2019 80. 40 रुपए 68.30 रुपए 2020 81.40 रुपए 79.44 रुपए 2021 91.84 रुपए 82.08 रुपए
इधर ट्रांसपोर्टरों, मैजिक चालकों और बस मालिकों ने किराया बढ़ाने की मांग तेज की
मैजिक का किराया आखिरी बार वर्ष 2014 में बढ़ा था। इसके बाद आज तक कोई बढ़ोतरी नहीं की है। मैजिक टेम्पो यूनियन के राजकुमार जैन लाला ने बताया पहले भी हम किराया बढ़ोतरी की मांग कर चुके हैं। बावजूद अब तक किराया नहीं बढ़ा है। मैजिक चलाना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। परिवहन विभाग जल्द किराया बढ़ाया ताकि राहत मिल सके। रतलाम ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप छिपानी ने बताया कि डीजल के भाव अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। अब हम किराया बढ़ाए तो सीधे कारोबार पर असर होगा। इससे हम पर दोहरी मार पड़ रही है। रतलाम जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि डीजल महंगा हो रहा है। ढाई साल पहले मई 2018 में बसों के किराये में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद से आज तक किराया नहीं बढ़ा है। इससे किराया बढ़कर 1.50 रुपए प्रति लीटर होना चाहिए।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.